बाबा बिदेश्वर धाम दरभंगा और मधुबनी की सीमा के बीच एन एच 57 के निकट सर्वसिमा गॉव मे स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और प्यारा मन्दिर है। यह लोहना रोड रेलवे-स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर दिशा मे स्थित है । सुबह साढ़े चार बजे मन्दिर का द्वार खोला जाता है और इससे पहले से ही भक्तो की लाईन लगी रहती है
रविवार का मेला
यहाँ हर रविवार को मेला लगता है लेकिन सोमवार को भी काफी भीड़ यहा पर देखी जाती है । यहां पर आनेवाले श्रद्धालुओ को पूजा आरती करने के बाद बहुत ही आनंद का एहसास होता है । भगवान भोलेनाथ अपने भक्तो के द्वारा याचना की गई मनंत को अवश्य पूरा करते हैं । माघ महिने मे चतुर्दशी के दिन बहुत दूर दूर से लोग यहां पर आते हैं।
बिदेश्वर महादेव का चित्र
| BABA BIDESHWAR |
| VIDESHWAR MAHADEV |
| VIDESHWAR BABA |
| VIDESHWAR MAHADEV UJAN |
शिव रात्रि (Shivratri)
शिव रात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था अतः इस दिन का इंतजार सभी भक्तो को रहता है और पूरा मन्दिर परिसर भगवान भोलेनाथ के जयकारा से गूंजता रहता है ।
Must read

