Type Here to Get Search Results !

अभिमान

 अभिमान एक ऐसी शब्द है जिनसे लोगों को हमेशा दूर रहना चाहिए । यह मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है । जिस ब्यक्ति के अंदर यह आ जाता है उस ब्यक्ति का सर्वनास हो जाता है । फिर चाहे वो कितना ही धनवान क्यों न हो ,कितना ही विद्वान क्यों न हो, कितना ही बलवान क्यों न हो, कितना ही निर्धन क्यों न हो अभिमान सभी को बर्बाद कर देते है। एक बार भगवान श्री राम के अनुज लक्ष्मण को जब युद्ध के समय अभिमान आ गया था तब उन्होंने लव और कुश से कहा था हम वो लक्ष्मण हैं जो इन्द्रजीत जैसे योध्दाओ को अपनी पराक्रम के बल पर परास्त किया है तब उन्हें भी दो बहुत छोटे से सुकुमार के सामने परास्त होकर वापस जाना पड़ा था । जब किसी व्यक्ति मे ज्ञान का अभिमान हो जाता है और वह छोटे - बड़ों के बीच की दूरी तक का लिहाज नही रहता है, वह अपने आप को दुनिया का सर्वोपरि व्यक्ति समझने लगता है तब उसके पास से उसके द्वारा ही बहुत मेहनत, लगन , समझ से हासिल किया हुआ ज्ञान धीरे -धीरे उसका साथ छोड़ने लगता है । इस लिए हम अपने परिश्रम, त्याग, बुध्दी,और विवेक से कितना ही बड़े क्यों न हो जाए किन्तु हमारे अंदर अभिमान नही आना चाहिए ।हमें एक साधारण इंसान की तरह व्यबहार करना चाहिए सभी लोगों के साथ 

abhimaan,abhimani ladki

abhimaan,abhimaani ladki


No. Social Media
1. YouTube
2. Facebook
3. Twitter
4. Instagram

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.