Type Here to Get Search Results !

Maithili Thakur

 Indian singer Maithili thakur 

मैथिली ठाकुर एक ऐसी नाम है जो आज दुनिया के हर एक इन्सान की धरकनो मे बस्ती है । इनका जन्म 25 जुलाई सन् 2000 ईश्वी को बिहार के मिथिला क्षेत्र मे मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के उरेण गाँव मे राजपूत परिवार मे हुआ था । इनके पिता का नाम श्री रमेश ठाकुर है जो  कि एक बहुत ही साधारण संगीत के शिक्षक हैं । मैथिली का बचपन उनके गाँव मे ही बीती थी । इनके दादा जी फोक संगीत के बहुत अच्छे गायक कलाकार थे और मैथिली जब महज तीन वर्ष की थी तभी से इनके दादा जी ने संगीत की शिक्षा देना प्रारंभ कर दिए थे।

Maithili Thakur biography in hindi , Maithili Thakur



    मैथिली के घर पर लगभग हर सप्ताह हरिनाम किर्तन का आयोजन किया जाता था जिसमें गाँव के बहुत अच्छे अच्छे कलाकार आया करते थे और प्रति वर्ष अस्तजाम किर्तन का भी आयोजन किया जाता था जो लगातार चौबीस घंटे तक चलता है इस किर्तन मे मूलमंत्र " जय सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम " को कई गानों की धुन के साथ गाया जाता है । इन किर्तनो मे मैथिली भी भाग लेती थी और गाया भी करती थी । इस प्रकार यू कहें तो मैथिली को विरासत मे संगीत जैसी माहौल मिली थी ।


    Maithili's  Personal Details 

    Name  Maithili thakur 
    DOB 25-July-2000 
    Father  Ramesh thakur 
    Mother  Bharti thakur 
    Brother  Rishabh and Ayachi thakur 
    Home town  Benipatti
    Marital status  Unmarried 
    Occupation  singing 
    Village  Uren 
    Mother language  Maithili 
    School  Bal Bhavan International school 

     


    Maithili's images

    Maithili thakur, star singer of Bihar

    Maithili thakur, rishabh thakur ,Ayachi thakur

    Maithili thakur, raising star Maithili thakur

    Maithili thakur, singer Maithili thakur
    Maithili thakur 

    Maithili thakur, Maithili thakur biography
    Maithili's Family 

    Maithili thakur, Mithilanchal
    Mithila thakur 

    Maithili thakur, Maithili thakur gana
    Maithili 

    Maithili thakur, Maithili Thakur singer
    Maithili Thakur 

    Maithili thakur, Maithili thakur raising star
    Maithili Thakur 

    Maithili thakur ,rishabh thakur ,Ayachi thakur
    Maithili, Rishabh and Ayachi

    Maithili thakur, Maithili thakur family
    Tannu 

    Maithili thakur family 

    मैथिली का एक छोटा सा खुसहाल परिवार है जिसमें उनकी माता भारती ठाकुर और पिता रमेश ठाकुर के अतिरिक्त दो छोटे भाई रिषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर हैं । रिषभ अयाची से बड़ा है और वह मैथिली के गीतों के साथ तबला बजाते हैं । रिषभ एक बहुत ही अच्छा तबला वादक हैं जब ये तबला पर ठाप लगाते हैं तो सुनने वाले लोगों की धरकन मदमस्त हो जाती है रिषभ तबला वादन में ग्रेजुएसन की डीग्री प्राप्त कर ली हैं अयाची की बात करें तो अयाची परिवार का सबसे छोटा मेहमान हैं और इनका भी जीवन चरित्र कुछ मैथिली जैसी ही है। ये भी अपनी दीदी के साथ बहुत छोटी सी उम्र से गाने का अभ्यास कर रहे हैं । मैथिली को परिवार मे सभी लोग प्यार से तन्नु या फीर तन्नुवां कहते हैं ।

    Maithili thakur, rishabh thakur, Ayachi thakur
    Maithili thakur 



    Maithili thakur and oracle 

    आकाशवाणी ने मैथिली के साथ एक ऐसा अनुबंध किया है जिसमें मैथिली ठाकुर द्वारा गाये हुए शास्त्रीय संगीत को 99 वर्षों तक प्रसारित किया जाएगा यह एक किर्तिमान है । अब तक आकाशवाणी की ओर से इतनी कम उम्र की किसी भी गायिका के साथ ऐसा अनुबंध नहीं किया गया है । मैथिली को संगीत में पुर्या धनाश्री राग सबसे अधिक पसंद है 


    Maithili's Brothers 

    मैथिली को दो छोटे भाई हैं रिषभ और अयाची ।ये दोनो भी संगीत के क्षेत्र मे ही हैं । इन दोनो भाईयो को भी अपना अलग अलग यूट्यूब चैनल है । रिषव मैथिली द्वारा गाए हुए बॉलीवुड कवर साँग अपने चैनल पर अपलोड करते थे पर जब से सुशांत सिंह राजपूत वाला घटनाक्रम हुआ उस से आहत होकर मैथिली ने बॉलीवुड कवर साँग गाना बंद कर दिए। रिषभ अब अपने द्वारा बनाए हुए वलॉग ही डालते हैं जबकि अयाची मैथिली व खुद का गाया हुआ संगीत अपलोड करते हैं ।


    Must read 


    Social Media 

    मैथिली ठाकुर को सोशल मीडिया ने ही स्टार बनाया है आज मैथिली सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद है और मिलियन्स मे फाॅलोअर हैं। सबसे अधिक फेसबुक पर फाॅलोअर्स हैं ।

    Social Media 

    Followers

    Facebook  10.2M
    Twitter  165K
    Instagram  3M
    Youtube 3.52M

     success story of maithili thakur

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.