Type Here to Get Search Results !

Uttar Pradesh election 2022

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कर दी है यहा पर सात चरणो मे चुनाव संपन्न होगा । उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग पच्चीस करोड़ है जिनमे पन्द्रह करोड़ मतदाता है उत्तर प्रदेश मे विधानसभा की कुल 403 सीटे हैं जिनपर सात चरणो मे मतदान होना है । जो दस फरवरी से लेकर सात मार्च तक चलेगी और दस मार्च को मतगणना होगी यहा के चुनाव पर पूरे देश की नजर रहती है ।चुनाव मे भाग लेने वाली प्रमुख पार्टी इस प्रकार हैं - 

  • भारतीय जनता पार्टी 

  • समाजवादी पार्टी 

  • बहुजन समाजवादी पार्टी 

  • कांग्रेस 

  • जनता दल युनाइटेड 

परन्तु प्रमुख मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है । जनता की मतो के अनुसार योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री की दौड़ मे सबसे आगे रखा गया है ।

Up bidhansabha chunav, up election 2022


UP legislative assembly, up election 2022


Date wise voting schedule 

Voting  Date
First phase 10-February-2022
Second phase 
14-February-2022
Third phase  20-February-2022
Fourth phase  23-February-2022
Fifth phase  27-February-2022
Sixth phase  3-March-2022
Seventh phase 7-March-2022
Counting  10-March-2022
उत्तर प्रदेश का चुनाव जाति और धर्म के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है। यहा पर अन्य मुद्दो को बहुत कम अहमियत दी जाती है । यहा का जनता यदि धर्म को आधार बनाकर वोट करते हैं तो योगी आदित्य नाथ और मोदी की  जोड़ी एक बार फिर उत्तर प्रदेश मे देखने को मिल सकता है और यदि पब्लिक जाति को सलेक्ट कर वोट करते हैं तो फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.